राजसमंद में राइजिंग राजस्थान समिट बुधवार को, प्री समिट में समस्याओं के समाधान पर चर्चा

Patrika 2024-10-22

Views 12

राजसमंद. राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान समिट के तहत प्रयास किए जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण पहल में लघु उद्योग भारती को केंद्रक अभिकरण के रूप में अवसर प्रदान किया है। राजसमंद जिले में 23 अक्टूबर को नाथद्वारा स्थित होटल में राइजिंग राजस्थान समिट होगी। जिसमें देश-प्रदेश के निवेशक जुटेंगे। राजसमंद में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के मुख्य आतिथ्य में एक प्री-समिट हुई। इसमें समस्त औद्योगिक संस्थाओं, संगठनों के पदाधिकारी जुटे। मार्बल गैंगसा एसोसिएशन सभागार में हुई बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह और प्रबंधक रीको आरके गुप्ता ने बताया कि बैठक में मार्बल गैंगसा एसोसिएशन, माइनिंग ऑनर्स एसोसिएशन, ग्रेनाइट कटर एसोसिएशन और मिनरल ग्राइंडिंग एसोसिएशन आदि औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया। इसके साथ ही लघु उद्योग भारती की विभिन्न इकाइयों जैसे राजसमंद, आमेट, देवगढ़, जेतपुरा, मोहि, करेड़ा, नाथद्वारा और राजसमंद महिला इकाई ने भी इस चर्चा में भागीदारी की।
जिला कलक्टर असावा ने राइजिंग राजस्थान समिट के तहत जिले में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने की अपील की। जिले में निवेश की संभावनाओं और आगामी निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने व्यवसायियों से समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की। असावा ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राजसमंद को एक समृद्ध औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS