जोधपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार से सीईटी परीक्षा-2024 (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का आयोजन किया गया। दोनों पारियों का पर्चा आसान रहा। यह परीक्षा 12वीं स्तर की थी। ऐसे में प्रश्न भी लगभग इसी स्तर के पूछे गए। परीक्षा में 40 प्रतिशत लाने वाला पास होगा। दोनों पारियों में 43 हजार 248 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 36 परीक्षार्थी अनुपिस्थत रहे। परीक्षा दो दिनों तक और चलेगी। सीईटी परीक्षा दो पारियों सुबह 9 से 12 और अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई। दोनों ही पारियों में अलग-अलग विद्यार्थी बैठे। जोधपुर में परीक्षा के लिए 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सुबह की पारी में पंजीकृत 21 हजार 624 में से 16 हजार 890 परीक्षा देने पहुंचे। 4734 अनुपिस्थत रहे। दूसरी पारी में भी 21 हजार 624 पंजीकृत थे जिसमें से 16 हजार 322 परीक्षा देने पहुंचे। बुधवार और गुरुवार को भी परीक्षा होगी।