swm news...सीईटी: पहली पारी में 1751 व दूसरी पारी में 2051 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Patrika 2024-10-23

Views 12

सवाईमाधोपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर से जिला मुख्यालय पर मंगलवार से दो पारियों में जिले के 33 केन्द्रों पर समान पात्रता परीक्षा(सीनियर सैकेण्डरी स्तर सीईटी) का आगाज हुआ।
पहली पारी में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 9 हजार 360 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 7609 ने परीक्षा दी जबकि 1751 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे में पहली पारी में छात्रों की उपस्थिति 81.29 प्रतिशत रही। इसी प्रकार दूसरी पारी अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक हुई। दूसरी पारी में कुल 9 हजार 360 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7 हजार 309 ने परीक्षा दी जबकि 2051 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा में उपस्थिति 78.09 प्रतिशत रही।
कड़ी जांच के बाद दिया प्रवेश
इससे पहले सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया। केन्द्रों पर प्रवेश से पहले छात्राओं के गहन, जूते-चप्पल मौजे उतरवाए। परीक्षा केन्द्रों पर महिलाओं के कान के कुंडल, मंगलसूत्र, बालों की क्लीप सहित कई वस्तुएं बाहर रखवाया। वहीं पुरूष परीक्षार्थियों की टी शर्ट सहित कई वस्तुएं उतरवाई। इस दौरान कई परीक्षार्थी बिना शर्ट ही परीक्षा देने के लिए प्रवेश करते दिखे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS