चार दिन से लापता युवक का शव झाडिय़ों में मिला

Patrika 2024-10-23

Views 17

प्रतापगढ़. जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के ननामा की भागल गांव में चार दिन पहले लापता हुए युवक का शव मंगलवार को गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में झाडिय़ों में मिला। शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने पुलिस पर मृतक की छानबीन नहीं करने का आरोप लगाया। इस दौरान महिलाओं ने जाम लगा दिया। मामले को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां देर रात तक समझाइश के बाद शव को मौके से उठाया गया। शव को चिकित्सालय में रखवाया गया। दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस के अनुसार १८ अक्टूबर सुबह गावं का दिनेश(३३) पुत्र शंकरलाल मीणा शौच के लिए गांव के पास जंगल में गया था। जो वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों की ओर से इस संबंध में जलोदा जागीर थाने में रिपोर्ट भी दी थी। वहीं अपने स्तर से भी ढ़ूंढ रहे थे। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। इस दौरान मंगलवार को गांव से करीब तीन किलोमीटर जंगल और पहाड़ी के पास सूने स्थान पर दीनेश का शव मिला। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक के परिजन और ग्रामीण भी पहुंचे। लेकिन परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। वहीं आक्रोशित महिलाओं ने रोड पर जाम लगा दिया। मामले को देखते हुए डीएसपी गोपाललाल हिंडोनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी यतेन्द्र पोरवाल भी मौके पर पहुंचे। युवक के परिजनों ने शव लेने से इनकार किया। ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। वहीं रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप पुलिस पर लगाया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी देर रात तक समझाइश करते रहे। इसके बाद उचित कार्रवार्ई के आश्वासन के बाद यहां से जाम हटाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS