उत्तरप्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में सीट बंटवारे को लेकर अबतक सपा और कांग्रेस में सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि यूपी में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर सपा नरम पड़ती नज़र आ रही है लेकिन महाराष्ट्र में उसने अपना रुख सख्त रखने के संकेत दिए है. सपा वहां सीटों की संख्या में ज्यादा पीछे हटने को तैयार नहीं है. क्या है ताज़ा अपडेट वीडियो में जानें विस्तार से.
#UPBypollElection2024 #RahulGandhi #Akhileshyadav #phulpurseat