रूस: प्रधानमंत्री मोदी ने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा कि हम ब्रिक्स देशों के बीच वित्तीय एकीकरण को बढ़ाने के प्रयासों का स्वागत करते हैं। स्थानीय मुद्राओं में व्यापार और निर्यात सीमा पार भुगतान की सुविधा से हमारा आर्थिक सहयोग मजबूत होगा। भारत की यूपीआई एक महत्वपूर्ण सफलता की कहानी है और इसे कई देशों ने अपनाया है।
#pmmodi #narendramodi #brics #bricssummit #russia #bricssummit2024 #modijinpingmeet #xijinping