प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra)का कहना है कि समय आने पर वो भी राजनीति में एंट्री करेंगे...प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi )के वायनाड(Wayanad) से चुनाव लड़ने पर उन्होंने खुशी जताई ...रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi )ने अब खुद के बार में सोचा है...उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi )संसद में बैठें..और अब ये सच होने जा रहा है....साथ ही रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा कि अगर उनके क्षेत्र के लोग और कांग्रेस चाहेगी तो वो जरूर राजनीति में आएंगे...उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi ) सदा ही एक्टिव रही हैं..और काफी मेहनती भी हैं...रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा कि...अब तक उन्होंने प्रचार संभाला लेकिन अब वो खुद राजनीति में आ रही हैं।
#PriyankaGandhiNomination #PriyankaGandhi #Wayanad #Congress #RobertVadraonPriyankaGandhi