रांची: रांची विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सी.पी. सिंह ने आज यानी 24 अक्टूबर को 2 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि सीपी सिंह रांची विधानसभा से 6 बार के विधायक रह चुके हैं और इस बार वे सातवीं पारी खेलने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद सीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी मुझपर पूरा भरोसा करती है। मैं खुलकर बोल रहा हूं कि यह चुनौती भी मैं सफलतापूर्वक पार करूंगा। जिसकी चर्चाएं चल रही हैं उसको मैं पहले भी दो बार हरा चुका हूं। इस बार हमारा मुद्दा रोटी, बेटी और माटी का है।
#ranchi #jharkhand #assemblyelection #nomination #jharkhandelection #ians #cpsingh #vidhansabha #bjp #pmmodi #narendramodi #election #bjpcandidate