Watch Video: सोनार दुर्ग के पट्ठे पर घास की कटाई का काम शुरू

Patrika 2024-10-24

Views 93

दिवाली का त्योहार वैसे तो हर किसी के लिए खुशियों का संदेश लेकर आता है लेकिन इस मौके पर की जाने वाली आतिशबाजी से कई बार आग लगने की चिंता में डालने वाली घटनाएं भी सामने आती हैं। ऐसे में जैसलमेर नगरपरिषद ने इस बार सोनार दुर्ग के परकोटे की दीवार पर बने पट्ठे पर उगी हुई घास की कटाई का काम दिवाली से पहले शुरू करवाया है। दुर्ग के चारों ओर आग की बिसात को बिछने से रोकने का हाथ में लिया है। नगपरिषद ने शिव मार्ग से लगते सोनार दुर्ग के परकोटे पर घास काटने का काम करने के लिए श्रमिक लगा दिए हैं। वे आने वाले दिनों में पूरे परकोटे से घास को काटने की कार्रवाई को अंजाम देंगे। गौरतलब है कि इस बार मानसून के दौरान हुई अच्छी बारिश से जहां जिले भर में मवेशियों के लिए घास-पानी की व्यवस्था हो रखी है। इसी तरह से सोनार दुर्ग के परकोटे की दीवार के ऊपर पट्ठे के चारों तरफ परिधि क्षेत्र पर अच्छी बारिश के कारण उगी हुई घास अब तक पूरी तरह से सूख चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS