त्योहारों पर भीड़ के मद्देनजर Railway ने कसी कमर, Anand Vihar पर विशेष इंतजाम

IANS INDIA 2024-10-26

Views 46

दिल्ली: छठ और दिवाली पर घर लौट रहे यात्रियों के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष सुविधाएं की गई हैं। रेलवे और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) द्वारा सुरक्षा चेकिंग, सीसीटीवी निगरानी, अनाउंसमेंट, पेयजल, शौचालय, विश्राम कैंप, टिकट काउंटर और सहायता बूथ की व्यवस्था की गई है। यात्रियों से सलाह दी गई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति से कुछ न लें और अपना सामान सुरक्षित रखें। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, और विश्राम के लिए कैंप की व्यवस्था की गई है। जिनकी ट्रेन लेट है, वे रेलवे द्वारा लगाए गए कैंप में आराम कर सकते हैं। इसके अलावा, टिकट काउंटर पंडाल में लगाया गया है, और सहायता बूथ भी स्थापित किए गए हैं, जहां यात्री किसी भी समस्या में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

#DelhiRailwayStation #AnandVihar #FestivalTravel #DiwaliTravel #ChhathPuja #RailwayFacilities

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS