Delhi Pollution:Gopal Rai ने बताया प्रदूषण से निपटने का समाधान,लोगों से की अपील|AQI|वनइंडिया हिंदी

Views 28

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Delhi Environment Minister)गोपाल राय (Gopal Rai)ने दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अहम सुझाव दिए हैं...उन्होंने पड़ोसी राज्यों और जनता से भी इस काम में सहयोग की अपील की...गोपाल राय ने कहा कि आने वाले 15 दिन अहम हैं..इसे देखते हुए दिल्ली सररकार (Delhi Government)प्रदूषण नियंत्रण की गतिविधियों में तेजी लाएगी...उन्होंने कहा कि इस काम में लोगों को भी सक्रिय होना पड़ेगा..पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने की जरूरत है..पटाखों के धुएं को नियंत्रित करना ...वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर भी लगाम लगाने की जरूरत है..गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि जरूरत होने पर ही अपना वाहन सड़कों पर निकालें..ताकि दिल्ली को जाम से भी मुक्ति मिले..क्योंकि जाम लगने से भी पॉल्यूशन में इजाफा होता है...सभी लोग सरकारी बसों,मेट्रों का इस्तेमाल करें..इससे प्रदूषण (Pollution)पर रोक लग सकती है..जहां भी आग लगती देखें..इसकी सूचना जरूर दें...

#DelhiPollution #DelhiPollutionNews #DelhiAQI #YamunaRiver #DelhiYamuna #AAP #BJP #Atishi #GopalRai


~HT.97~ED.346~GR.344~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS