सवाईमाधोपुर. डाक अधीक्षक के शोषण के विरोध में रविवार को डाककर्मियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों को लेकर बजरिया में प्रधान डाकघर कार्यालय के बाहर धरना दिया।
डाककर्मियों ने बताया कि डाक अधीक्षक की ओर से डाक मण्डल के कर्मचारियों के साथ शोषण किया जा रहा है। इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने महावीरजी उपडाकपाल समयसिंह का निलंबन तत्कालन रद््द करने, अमर्यादित व असंसदीय(नालायक, निकम्मा, कामचोर)भाषा के प्रयोग पर रोक लगाने, कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रोक, मनमानी तरीके से स्थानान्तरण व प्रतिनियुक्ति पर रोक, जीडीएस साथियों पर अत्याचार व एमटीएस/पोस्टमेन के शोषण की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
महावीर पार्क से प्रधान डाकघर तक निकाली रैली
इससे पहले सभी डाककर्मी दोपहर बजरिया स्थित महावीर पार्क में एकत्रित हुए। यहां से दोपहर एक बजे नारेबाजी करते हुए प्रधान डाकघर तक रैली निकाली। इसके बाद सभी कर्मचारी प्रधान डाकघर के सामने धरने पर बैठ गए। एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन शाम पांच बजे तक चला। इस मौके पर समयसिंह मीना, मदनमोहन, राजेश कुमार मीना, देवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद मीना, परवेज खान, राकेश मीना, राजकुमार मीना, संजय मीना, रघुवीर मीना सहित कई डाककर्मी मौजूद थे।