Dhatteras 2024: दिवाली (Diwali 2020) का त्योहार आने वाला है चारों तरफ त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। बाजारों में इन दिनों अलग ही रौनक दिख रही है लोग अपने घरों के बाहर जगमगाती हुई लाइटें लगा रहे हैं. ताकि दीवाली का त्होहार धूमधाम से मनाया जा सके। तो वहीं इसी के साथ धनतेरस की भी भी तैयारी में लोग जुड़े हुए हैं क्योंकि इस दिन खास खरीददारी जो करनी होती है। इस बार धनतेरस (dhanteras date) की तारीख दो दिन रहने से लोगों में थोड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है कि आखिर धनतेरस है किस दिन। अगर आप भी धनतेरस की सही तिथि, शुभ मुहूर्त (dhanteras shubh muhurt) को लेकर जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं।
#dhanteras2024 #dhanterasshubhmuhurat #dhanteras2024time #HappyDiwali
~PR.85~ED.105~HT.336~GR.122~