Kerala Temple Firecracker Blast: केरल (Kerala) में एक मंदिर में उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में आग लग गई जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से 9 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैा। यह घटना सोमवार रात कासरगोड़ के करीब स्थित नीलस्वरम स्थित वीरारकावु मंदिर के पास हुई है। घायलों को कासरगोड़, कन्नूर और मेंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
#KeralaTempleFirecracker #kaliyattamfestival #theyyamfestival #keralafireaccident
~PR.85~ED.105~HT.336~GR.122~