अमेठी में पुलिस ने दिवाली की खुशियों को दोगुना कर दिया। पुलिस ने गायब हुए 41 कीमती मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। एसपी अनूप सिंह ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सौंपे, जिस पर लोगों ने अमेठी पुलिस का आभार व्यक्त किया।एसपी अनूप सिंह ने बताया आज करीब 6 लाख के मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंपा गया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
#mobilephones #Police #AmethiPolice #Diwali #missingmobilephones