सोने-चांदी की महंगाई अभी रिकॉर्ड पर है. कीमतों के आसमान पर पहुंचने की वजह से बहुत से लोग सोना या चांदी नहीं खरीद सकते. ऐसे ग्राहकों की चिंता दूर करने के लिए जियो फाइनेंस ने 10 रुपये की मामूली रकम से सोने में निवेश की सुविधा शुरू की है. यहां सोना खरीदने पर आपको बाकायदा 24 कैरेट का शुद्ध सोना दिया जाएगा. दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है. स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है.
#goldrate #gold #goldprice #goldforecast #dhantares2024 #diwali2024
#digitalgold #smartgoldplan #digitalgoldinvestment #dhanteras2024 #dilwali
~PR.147~ED.148~GR.122~HT.96~