Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध की चर्चा के बीच बड़ी खबर नार्थ कोरिया को लेकर है. यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस का दोस्त उत्तर कोरिया मैदान में उतर गया है. रूस में उत्तर कोरिया अपने 10 हजार सैनिक भेज रहा है, जो यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को का साथ देंगे. नाटो ने इसकी पुष्टि कर दी है. क्या है पूरा मामला वीडियो में जानें विस्तार से.
#RussiaUkraineWar #KimJongUn #NATO #Putin