Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरिया (North Korea ) के तानाशाह किम जोंग उन ( Kim Jong Un)ने अपनी मदद भेजी है। उत्तर कोरियाई सेना की टुकड़ी कुर्स्क इलाके में यूक्रेन की सेना से लड़ने के लिए पहुंची है। नाटो महासचिव (NATO ) ने यूक्रेनी खुफिया के हवाले से किम के सैनिकों की पुष्टि की है, वही उत्तर कोरिया के इस कदम से अमेरिका (America )बेहद खफा है
#RussiaUkraineWar #KimJongUn #NATO #Putin