केवड़िया: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ युनिटी पहुंचकर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज कोई अगर कह दे कि एक है तो सेफ है तो ये लोग उसको भी गलत तरीके से परिभाषित करने में लगेंगे। जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, जो लोग समाज को बांटना चाहते हैं। उन्हें देश की एकता अखर रही है और इसलिए मेरे देशवासियों हमें ऐसे लोगों से ऐसे विचारों से ऐसी प्रवृत्ति से ऐसी वृत्ति से पहले से भी ज्यादा सावधान होने की जरूरत है। हमें सावधान रहना है। हम सब सरदार साहब को उनके विचारों को जीने वाले लोग हैं। सरदार साहब कहते थे भारत का सबसे बड़ा लक्ष्य एकजुट और मजबूती से जुड़ी शक्ति बनने का होना चाहिए। हमें याद रखना है हिंदुस्तान विविधता वाला देश है। हम विविधता को सेलिब्रेट करेंगे।
#pmmodi #pmmodispeech #kevadia #sardarpatelstatue #sardarvallabhbhaipatel #nationalunityday #statueofunity