शाइना एनसी को इंपोर्टेट माल बताने वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। शिवसेना यूबीटी( Shiv Sena ) (UBT) के नेता अरविंद सावंत ( Arvind Sawant)ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी (Shaina NC)को बाहरी माल बताया था।अब इसे लेकर बयानबाजी तेज हो गई है..शिवसेना यूबीटी ( Shiv Sena ) (UBT) के नेता संजय राउत Sanjay Raut ने अरविंद सावंत( Arvind Sawant) के बयान का समर्थन किया है..उनका कहना है कि अरविंद सावंत ( Arvind Sawant) ने कुछ गलत नहीं कहा है। वहीं पूरे मामले पर शाइना एनसी(Shaina NC) गुस्से में हैं..उन्होंने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा दी है। शाइना एनसी (Shaina NC) ने अरविंद सावंत ( Arvind Sawant)पर निशाना साधते हुए कहा कि ये उनकी विकृत मानसिकता है...उन्होंने पूछा है कि बाकी नेता चुप क्यों हैं....
#shainanc #maharashtranews #uddhavthackeray #arvindsawant #shainanc #maharashtraelections
~HT.178~CO.360~ED.106~GR.125~