पुष्कर के आसपास के गांव में पैंथर ने लोगों को किया घायल, ग्रामीणों में भय का माहौल

Patrika 2024-11-02

Views 13


पुष्कर के समीप ग्राम गनाहेड़ा स्थित कहारो की ढाणी के पास पैंथर का मूवमेंट ।
पैंथर ने एक ग्रामीण को किया घायल।
घायलों को उपचार के लिए वन विभाग की टीम पहुंची पुष्कर अस्पताल।
ग्रामीण ब्रह्मासिंह को किया घायल।
पेंथरबने ग्रामीणों की भीड़ को देखकर हुआ आक्रोशित।

गुस्साई पेंथरने ग्रामीण पर जोरदार हमला किया तो जिसमें ब्रह्म सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल ब्रह्म सिंह को उपचार के लिए पुष्कर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।
बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं पैंथर कीदहशत से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की उदासीनता के चलते पेंथर ने ग्रामीण को घयाल किया है। वही फॉरेस्टर सौरभ जैन का कहना है कि पैंथर को खेतों में से निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है ग्रामीण उसे देखते ही लाठी हाथ में लेकर दौड़ पड़ते हैं इससे पैंथर बाहर निकालने के लिए हमला करता है।
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम जयपुर से वन विभाग की स्पेशल टीम का कर रही है इंतजार ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS