उत्तराखंड: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मरचूला के पास एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बस में 42 यात्री सवार थे और गढ़वाल से रामनगर जा रही थी। हादसा सुबह आठ बजे से पहले कूपी बैंड पर हुआ। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और अल्मोड़ा से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना की गई है।
#Bus #Marchula #Almora #20passengersdied #Uttarakhand #Accident