चेन्नई. चेन्नई और उपनगरीय इलाके में शनिवार को सुबह हुई अचानक बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया, लेकिन यह दौर ज्यादा देर तक नहीं चला। सुबह 10 बजे के बाद मौसम साफ होने और तेज धूप के निकलने के साथ ही उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रही। उधर, दिन का तापमान भी सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है। हालांकि सुबह सुबह हुई बारिश ने नौकरी पेशा और स्कूल-कॉलेज जाने वाले लोगों को परेशानी में डाल दिया। वहीं क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने तमिलनाडु के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती प्रणाली और समुद्र के ऊपर ऊपरी हवा के परिसंचरण के कारण इन जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। प्रभावित जिलों में कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, नीलगिरि, मदुरै, ईरोड, विरुदनगर, तेनी, दिंडीगुल, तेनकाशी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, कृष्णागिरि, रामनाथपुरम, धर्मपुरी, सेलम, नामक्कल, करुर, तुत्तुकुडी और शिवगंगा शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा कि मन्नार की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण कमजोर हो गया है, जबकि दक्षिण आंध्र तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का परिसंचरण बना हुआ है।