दीपावली मनाकर अपने-अपने गंतव्यों से शहर लौट रहे लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। सड़क तो सड़क नम्मा मेट्रो की सवारी के लिए भी घंटों कतारों में लगने के बाद ही लोग टिकट खरीद सके।
शहर को आस-पास के कस्बों और शहरों से जोडऩे वाली सभी आठ प्रमुख सडक़ों पर लोग वाहनों की लंबी कतारों में फंस गए। तुमकुरु रोड और ओल्ड मद्रास रोड पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को दोपहर 2.45 बजे से ही लोगों की भीड़ उमडऩे लगी थी। सोमवार सुबह भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिली। पूरे शहर में ट्रैफिक जाम रहा। खास तौर पर तुमकुरु रोड और ओल्ड मद्रास रोड पर कई किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे।
तुमकुरु रोड पर यातायात की भीड़ नागसंद्र मेट्रो स्टेशन से आगे तक रही। कई लोग जाम में रेंगती बसों से बड़े-बड़े बैगों व अन्य सामान सहित उतर गए और नागसंद्र मेट्रो स्टेशन पहुंच गए। देखते ही देखते मेट्रो स्टेशन से कम-से-कम 500 मीटर दूर मेट्रो लाइन के नीचे सड़क तक लंबी कतारें लग गईं। स्टेशन पर फंसे यात्रियों ने कहा कि अगर ग्रीन लाइन एक्सटेंशन खोल दिया गया होता, तो यात्रियों की इस भीड़ से बचा जा सकता था।