CG Video:छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में तकरीबन सालभर पहले टूटे एक पुलिया के मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई दफे जिम्मेदारों को इस पुलियां निर्माण की बात तो कहीं, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं होने के चलते केशकाल विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम आवरी के ग्रामीणों ने टूटे पुलिया पर डायवर्सन मार्ग ग्रामवासियो ने श्रमदान से बनाकर इस सड़क मार्ग को आवागमन के लिए आसान किया।