Kumkum Bhagya today promo: Monisha’s Fake Karwa Chauth Fast Exposed | 5 November 2024 | Zee TV

Views 249

कुमकुम भाग्य के अगले एपिसोड में मोनिशा के नकली करवा चौथ व्रत का बड़ा खुलासा होगा। हरलीन मोनिशा को आशीर्वाद देती है, जिससे पूर्वी का दिल टूट जाता है। वहीं, मोनिशा आरवी के करीब आती है, लेकिन पूर्वी उसे गलत समझती है, जिससे तनाव पैदा होता है। आने वाले एपिसोड में मोनिशा भूख लगने पर खाना खाती है, जिसे उसकी बहन दीपिका देख लेती है। दीपिका उसे सवाल करती है कि अगर वह उपवास कर रही है तो कैसे खा सकती है। मोनिशा इसे छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन हरलीन उसे पकड़ लेती है और सच्चाई उजागर कर देती है। दूसरी ओर, आरवी पूर्वी को अपना उपवास तोड़ने के लिए मनाने की कोशिश करता है, जिससे एक भावनात्मक मोड़ आता है। अब देखना यह है कि मोनिशा की सच्चाई का खुलासा होने पर हरलीन की क्या प्रतिक्रिया होगी। #kumkumbhagya #kumkumbhagyaaajkaepisode #rv #purvi

Share This Video


Download

  
Report form