Harda में PM Awas Yojana के लाभार्थियों ने जाहिर की खुशी

IANS INDIA 2024-11-05

Views 11

हरदा: केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत लाखों गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्के आवास मिले हैं। इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, जिसका विजन था कि सभी गरीब परिवारों के पास रहने के लिए पक्का मकान हो। इस योजना से मध्य प्रदेश के हरदा के लोग भी लाभान्वित हुए हैं। हरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ सितंबर 2017 में हुआ था तब से वर्तमान तक शहरी क्षेत्र में 6,813 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना के लाभार्थी गाढीपुरा निवासी प्रमेन्द्र साकल्ले का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मैं इस योजना से लाभान्वित हुआ। पहले मेरा कच्चा मकान था, लेकिन आज पक्के मकान में रहता हूं। अन्य लाभार्थी गणेश कुशवाहा ने भी आवास मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पहले टूटे मकान में रहते थे, लेकिन सरकार की मेहरबानी से आज पक्के मकान में रह रहे हैं। वहीं महिला लाभार्थी माया बाई, मीना बाई, रेखा नायडे और ज्योति नायडे ने भी इस योजना के तहत पक्के मकान मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि मकान बनाने के लिए तीनों किश्त उनको मिल चुकी हैं। हरदा के सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि इस योजना से हरदा नगर पालिका द्वारा 2017 से अब तक मे 6,813 मकान दिए गए हैं, इसमें करीब 504 प्रगति पर हैं, बाकी के मकान पूरे हो चुके हैं।

#PMAwasYojana #PMNarendraModi #CentralGovernmentScheme #MadhyaPradesh #harda, #mpnews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS