छठ पूजा पर लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत का पालन करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही छठी माता प्रसन्न होकर जीवन की सभी बाधाओं को हर लेती हैं। इस साल छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है तो आइए जानते हैं कि छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?
#ChhathPuja2024 #ChhathPujakyumanayajatahai #ChhathPujakyukartehain #ChhathPujavidhi
~PR.114~ED.118~HT.334~