समस्तीपुर: आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर फलों का बाजार सज गया है, लेकिन महंगाई की मार पड़ रही है। बड़ी संख्या में लोग केला का घौऊड़ा, सेव, ईंख, नाशपाती, नारियल, डाभ नींबू आदि खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग हर फल के दाम 20 से 30 फीसदी तक बढ़े हैं। दुकानदार श्याम बाबू साह ने बताया कि बाजार ठीक ठाक है। दूसरे स्थानों से केला का आयात किया गया है, जिससे इस बार कीमतें कम हैं। एक केला का घौऊड़ा 400-500 रुपए में बिक रहा है, जबकि पिछले वर्ष इसकी कीमत अंतिम दिन तक 1000 रुपए तक पहुंच गई थी। ग्राहक अमित कुमार ने कहा कि यह आस्था का पर्व है, महंगाई चाहे जो हो, लोग खरीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि डाभ नींबू पिछले वर्ष 20-30 रुपए जोड़ा मिल रहा था, इस बार 50 रुपए जोड़ा बिक रहा है। इसके साथ ही अन्य फलों के दाम भी बढ़े हैं।
#fruitmarket #festivalChhath #mehngai #fruits #chhathpooja