Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर विधानसभा (Jammu-Kashmir Assembly) में आज धारा 370 (Article 370) की बहाली के मुद्दे को लेकर काफी बवाल मचा। विधानसभा में दोनों पक्षों के विधायकों के बीच धक्के- मुक्के और हाथापाई भी देखी गई। जिसके बाद ये विरोध अब जम्मू कश्मीर की सड़को पर आ गया है। गोरखा समाज (Gorkha Community) के लोगों ने अब सड़कों पर प्रदेशन करके सीएम उमर अब्दुल्ला (omar abdullah) का के पोस्टर जलाए। साथ ही डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी (CM Surendra Chaudhary) को भी निशाने पर लिया।
#Jammukashmir #jammukashmirassemblysession #article370 #GorkhaCommunity #engineerrashid # #omarabdullah #bjp #srinagar #KhurshidAhmedShaikh