धुले, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के लिए हमारी बहनों-बेटियों का जीवन आसान बनाना, उन्हें सशक्त करना बहुत जरूरी है। जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज तेजी से प्रगति करता है। इसलिए, पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर बड़े फैसले लिए हैं। पिछली सरकारों ने सैनिक स्कूलों से लेकर काम के कई क्षेत्रों में काम का रास्ता रोका हुआ था और हमने महिला के सारे बंधन हटाएं, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में काम के अवसर दिए। हमने नारी शक्ति बंधन अधिनियम के जरिये विधानसभाओं और संसद में महिलाओं को आरक्षण का अधिकार दिया। हमने जब इन योजनाओं को शुरू किया था तब कांग्रेस के लोग हमारा मजाक उड़ाते थे लेकिन आज वहीं योजनाएं महिला सशक्तिकरण का पर्याय बन गई।
#MaharashtraAssemblyElection2024 #AssemblyElection2024 #PMNarendraModi #PMModiDhuleRally #mahayutialliance #mahavikasaghadi #PMModi #Maharashtrarally