अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर अब अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व पर भी साफ देखने को मिल रहा है. जिसका असर इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में देखने को मिल रहा है. सितंबर के महीने में फेड रिजर्व ने इन्टरेस्ट रेट में 0.50 % की कटौती देखने को मिली थी. आइए आपको अमेरिका में पॉलिसी रेट किस लेवल पर आ गए हैं और क्यों उसके बारे में इस वीडियो में बताते हैं ।
#uselection #trumpwin #donaldtrump #reservebank #fedcut #faderatecut #usnews #sharemarket #intrestrate #trump #goldrate #raetexchange #uselection2024 #jeromepowell #kamalaharris #latestnews #BreakingNews #goodreturns
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.124~