PM Modi ने J&K विधानसभा में Article 370 की वापसी के प्रस्ताव का जिक्र कर Congress को घेरा

IANS INDIA 2024-11-08

Views 2

धुले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के चुनावी रण में उतर चुके हैं। धुले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को कहता हूं जागिए सचेत हो जाइए, जैसे ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला वो फिर से कश्मीर को लेकर साजिशें करने लगे हैं। आपने टीवी पर देखा होगा दो तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा में जो कुछ हुआ आपने देखा होगा। कांग्रेस गठबंधन ने वहां फिर से आर्टिकल 370 लागू करने का प्रस्ताव पारित किया है। आर्टिकल 370 के समर्थन में विधानसभा के भीतर बैनर लहराए गए। जब बीजेपी के विधायकों ने जी जान से इसका विरोध किया तो इन्हें उठाकर सदन के बाहर फेंक दिया गया। कांग्रेस और उसके साथियों की ये घिनौनी सच्चाई पूरे महाराष्ट्र को समझनी होगी। कांग्रेस ने जो प्रस्ताव पारित किया है इससे बाबासाहेब के संविधान को ये लोग जम्मू कश्मीर में घुसने नहीं देंगे। दूसरी तरफ यही कांग्रेस और उसका गठबंधन यहां महाराष्ट्र में आकर कोरे कागज वाली झूठी किताब लहराता है। ये कोरे कागज वालों की कटी पतंग का जमाना आ गया है।

#PMNarendraModi #PMModiSpeech #dhule #maharashtraassemblyelection #bjp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS