लातेहार (Latehar)की मनिका (Manika)विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह(Ramchandra Singh) ने क्षेत्र के पिछड़ेपन की वजह बाबूलाल मरांडी को बताया। रामचंद्र सिंह (Ramchandra Singh) ने कहा कि झारखंड का निर्माण होने के बाद बाबूलाल मरांडी को राज्य का सीएम नहीं बनाना चााहिए था।आपको बता दें कि रामचंद्र सिंह मनिका सीट से मौजूदा विधायक भी हैं..जिनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार से है। रामचंद्र सिंह (Ramchandra Singh) ने फिर से खुद की जीत का भरोसा जताया...
#JharkhandElection2024 #KNTripathi #JharkhandElection #HemantSoren #BJP #JMM #Congress #KalpanaSoren
~CO.360~ED.108~HT.336~GR.122~