मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के तहत जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए डबल इंजन की सरकार को और भी ताकत दी जाए। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है और दूसरी तरफ इंडी गठबंधन आपसी मनमुटाव को देश के विभाजन और विखंडन की ओर लेकर जा रहा है। हाल ही में जम्मू कश्मीर विधानसभा के अंदर आपने उस प्रस्ताव को देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि हम कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करेंगे यानि आतंकवाद की जड़ जो धारा 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने समाप्त कर दिया है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए इस प्रस्ताव को लेकर उनका मुंह क्यों बंद है। ये फिलिस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बने बैठे हैं ?
#CMYogiAdityanath #cmyogispeech #muzaffarnagar #mirapurbyelection #samajwadiparty