देवरिया: यूपी के देवरिया में मौजूद वृद्धाश्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल की उम्र के गरीब-अमीर सभी बुजुर्ग इसके पात्र हैं। उम्र के लिए आधार कार्ड मान्य होगा। इससे 5 लाख तक का इलाज ये बुजुर्ग निशुल्क करा सकते हैं। 11 नवंबर से जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी और पीएचसी पर आयुष्मान वय वंदना शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ ही मधुमेह, बीपी, मोतियाबिंद समेत कई बीमारियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने 70 साल की उम्र पूरी करने वाले जिले के सभी बुजुर्ग नागरिकों से आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया।
#Ayushmanyojana #ayushmancard #upnews #deoria #chc #phc #ayushmanvayvandanyojana