कुंभलगढ़ महोत्सव 1 से 3 दिसंबर तक,– तैयारियों को लेकर कलक्टर ने की बैठक

Patrika 2024-11-09

Views 97

कुंभलगढ़. आगामी 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कुंभलगढ़ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने आज कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और महोत्सव की सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ गोविंद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना, सहित कई विभागों के अधिकारी, होटल एसोसिएशन, जिप एसोसिएशन सहित अन्य मौजूद रहे।

बैठक के दौरान, जिला कलक्टर श्री असावा ने महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के लिए यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

कुंभलगढ़ महोत्सव राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं। इस तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, शिल्प प्रदर्शनी और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जो पर्यटकों को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराएंगी। जिला प्रशासन महोत्सव को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS