बुरहानपुर. गणपति थाना क्षेत्र के हमीदपुरा में पुराने रंजिश और वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया की तलवारें चलने से विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक युवक के हाथ पर तलवार लगने से पंजा कट गया। शरीर पर भी चोट लगी है। एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया। गंभीर घायल शेख मुबरिश ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाले एक बदमाश द्वारा दादागिरी की जा रही थी। मेरे भाई ने वाहन पार्किंग में लगाया तो उसको लेकर विवाद किया । हम लोग समझाने गए तो घर से तलवार निकाल कर हम भाइयों पर हमला कर दिया । पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । लोगों की भीड़ बदमाश को पकड़कर थाने ले गई।