नांदेड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के रण में उतरे हुए हैं। अकोला के बाद नांदेड़ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां के सोयाबीन किसानों को संकट से उबारने के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई है। पिछले ढाई वर्षों में मराठवाड़ा क्षेत्र में 80,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इससे रोजगार के हजारों नए अवसर तैयार हुए हैं। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर इस क्षेत्र को नई पहचान दे रहा है। रेल कोच फैक्ट्री और लॉजिस्टिक पार्क ने यहां विकास के नए द्वार खोले हैं। समृद्धि महामार्ग से इस क्षेत्र की प्रगति को नई रफ्तार मिली है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #nanded #maharashtraelection #pmmodielectionrally