दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आरएसएस को बैन कर देना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कसम खा रही है कि वो कांग्रेस को डुबोकर रहेंगे। आरएसएस के बारे में जिस तरह की भाषा उन्होंने बोली है उसको बड़े बड़े कांग्रेसी बैन नहीं कर पाए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के लिए काम करता है और इसके बारे में ऐसी भाषा बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के राहुल गांधी को वीर सावरकर पर दो शब्द बोलने की चुनौती देने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सही कहा है क्योंकि उद्धव ठाकरे अपने आप को बहुत बड़ा नेता मानते हैं महाविकास अघाड़ी में तो वो राहुल गांधी को वीर सावरकर पर दो शब्द बुलवाकर दिखाएं। इसके अलावा कर्नाटक में वक्फ बोर्ड संपत्ति को लेकर किसान से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार तुष्टिकरण के रास्ते पर है। वो वक्फ के पक्ष में काम कर रही है।
#shahnawazhussain #bjp #congress #digvijaysingh #rss #rahulgandhi #karnatakagovernment