J&K Encounter : बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दहशतगर्दों के हमले एकदम से बढ़े. इसके अलावा सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भी तेजी दिख रही है...रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें भारतीय सेना के तीन 3 पैराट्रूपर्स (paratroopers)घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर में हाल के समय में आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.
#jammuandkashmir # #indianarmy #CRPF #Srinagar #indianarmy #anantnagencounter #kokernag #indianarmy #akhnoor #gulmarg #pulwama