जमशेदपुर, झारखंड: “बटेंगे तो कटेंगे” के नारे के साथ विश्व हिंदू परिषद ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जुगसलाई नगर पालिका में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। वीएचपी के सदस्य अरुण सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और 13 तारीख को मतदान होना है। 13 तारीख को जमशेदपुर में भी मतदान होगा। आज विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हम सभी मतदाताओं को जगाने आए हैं, खासकर हिंदू मतदाताओं को, जो चुनाव के दौरान सो जाते हैं। हम उन्हें इस चुनाव के महत्व के बारे में बताने आए हैं और यह बताने आए हैं कि उनकी 100% भागीदारी क्यों महत्वपूर्ण है।
#VishvaHinduParishad #VHP #Jamshedpur #Batengetokitenge #Election #JharkhandElection