प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200वें वर्षगांठ के समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वडताल के और समस्त स्वामीनारायण परिवार के संत महात्माओं से मेरा आग्रह है कि विकसित भारत के महान उद्देश्य से जन-जन को जोड़ें। जैसे आजादी के आंदोलन में एक शताब्दी तक समाज के भिन्न-भिन्न कोने से आजादी की ललक, आजादी की चिंगारी देशवासियों को प्रेरित कर रही थी। एक भी दिन, एक भी पल ऐसा नहीं गया जब लोगों आजादी के इरादों को, संकल्पों को छोड़ा। जैसी ललक आजादी के आंदोलन में थी वैसी ही ललक, वैसी ही चेतना 'विकसित भारत' के लिए 140 करोड़ देशवासियों में हर पल होना जरूरी है।
#ViksitBharat #PMModi #NarenderModi #SanatanDharam #LordSwaminarayan #shriswaminarayanmandir #videoconferencing #ShreeSwaminarayanMandir #Vadtal #Gujarat