बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गया में तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बाप का बेटा है वो भी नवीं फेल। वो नेता कैसे हो सकता है। वहीं उन्होंने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर एक राजनीतिक दुकान चला रहे हैं। उन्होंने लूट-खसोट के पैसे कमाए हैं तो यही सब बोलेंगे। गौतलब है कि गया जिले के दो विधानसभा इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन था इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज और रानीगंज मुख्य बाजार में एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी के जीत के लिए रोड शो किया। उन्होंने कहा कि दीपा मांझी चुनाव जीत रही है, दीपा मांझी के टक्कर में कोई नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के चारों सीट पर एनडीए जीत रही है।
#BJP #JDU #NDA #PMMODI #NITISHKUMAR #TEJASWIYADAV #RJD #PRASHANTKISHOR