क्या असल जिंदगी में भी जादू होता है? देखिए जावेद जाफरी और दिव्यांका त्रिपाठी ने क्या कहा

IANS INDIA 2024-11-11

Views 27

मुंबई: 14 नवंबर को जावेद जाफरी और दिव्यांका त्रिपाठी की ड्रामा वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ रिलीज होने जा रही है। सीरीज में शिरी का किरदार निभा रही दिव्यांका त्रिपाठी और जावेद जाफरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस सीरीज की टैगलाइन है, 'असल जिंदगी में भी जादू हो सकता है'। आप इस पर कितना विश्वास करते हैं? इस सवाल पर जावेद जाफरी और दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, "शीरी की जिंदगी में तो जादू हुआ है, लेकिन हम लोगों की जिंदगी में जादू नहीं होता क्या...। हम कुछ सोचते हैं और वो अचानक हो जाता है हमारे मेनिफेस्टेशन असल में पूरे होते हैं। हम स्पेशली कहते हैं कि अगर कुछ ठान लो तो वो हो जाता है। जैसे शीरी की लाइफ में ये हुआ, कई विषमताओं के साथ, मैं हर दिन ये देखती हूं, महसूस करती हूं। जादू के बारे में हम एक खास घटना नहीं बता सकते, रोज कुछ न कुछ होता है।

#themagicofshiri #jaavedjaaferi #divyankatripathi #webseries #entertainmentnews

Share This Video


Download

  
Report form