ED Raid in Jharkhand: इन दिनों जहां चर्चा झारखंड चुनाव (Jharkhand ed raid) की हो रही है तो वहीं आज उस समय हड़कंप मच गया जब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले (ed raid in Jharkhand before voting) ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi infiltrators) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले को लेकर की गई है। बता दें कि ईडी ने जारखंड और बंगाल में करीब 17 ठिकानों पर ये कार्रवाई की है।
#EDRaidinjharkhand #ed #jharkhandelection #JMM #BJP #WestBengal #Hamentsoren #
~PR.85~HT.276~HT.336~GR.121~