महाराष्ट्र में ठाणे की हाई प्रोफाइल सीट कोपरी-पचपाखड़ी सीट(Kopri-Pachpakhadi ) से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) मैदान में हैं..उनका मुकाबला राजनीतिक गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे (Kedar Dighe) से है केदार दिघे (Kedar Dighe) शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हैं। ।वनइंडिया ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की विधानसभा क्षेत्र के वोटरों से बात कर वहां के चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की..इस दौरान स्थानीय लोगों की तरफ से मिलीजुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली..कुछ का कहना था कि शिंदे को एक मौका और मिलना चाहिए ताकि इलाके का विकास हो..,वहीं कुछ मतदाता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)से नाराज भी दिखे। जिनका कहना था कि मंत्री रहते हुए और फिर सीएम रहते हुए भी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विकास के काम नहीं करवाए...।
#maharashtraelection #maharashtraelection2024 4 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray#EknathShinde