Maharashtra Election: Parli सीट के Muslim Voters ने किसकी जीत की दावेदारी की|वनइंडिया हिंदी| NCP

Views 106

महाराष्ट्र की परली(Parli) सीट पर रोमांचक मुकाबला होने के आसाार हैं। यहां से NCP,अजित पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) मैदान में हैं...वनइंडिया ने परली (Parli) सीट के मुस्लिम वोटरों से बात की और यहां के चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की। बातचीत में हमें लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली। आपको बता दें कि परली (Parli) में जो भाई बहन 2019 में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे वे इस बार एक साथ प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे और उनके चचेरे भाई और एनसीपी,अजित पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे इस चुनाव में एक ही गठबंधन यानी कि महायुति का हिस्सा है। धनंजय मुंडे परली से एनसीपी,अजित पवार गुट के उम्मीदवार है। जिनका मुकाबला एनसीपी,शरद पवार गुट के राजेश साहेब देशमुख से है। इस सीट से एनसीपी के दोनों धड़ों के बीच सीधी टक्कर हो रही है।

#maharashtraelection #maharashtraelection2024 4 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray#EknathShinde

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS