मध्य प्रदेश: एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र चौहान ने मध्य प्रदेश में हुए डिजिटल अरेस्ट केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बोर्ड आइडिया में काम करने वाले और बजरिया के पास रहने वाले प्रमोद कुमार को फर्जी पुलिस कॉल्स का शिकार बनाया जा रहा है। कल उन्हें छह घंटे के लिए डिजिटली हिरासत में रखा गया था। आज उन्हें फिर से कॉल आया। क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत पहुंची, उनसे बात की और मार्गदर्शन दिया। हमने संबंधित नंबरों की जांच शुरू कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें भेजी हैं।
#digitalarrest #police #fakecall #madhyapradesh #mpnews #crimenews #digitalarrestcase #policefacecall