राजस्थान: राजस्थान के टोंक में एसडीएम थप्पड़ कांड का बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने निंदा करते हुए कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए। आज के समय में हर चीज़ वीडियो के माध्यम से सबूत के तौर पर मौजूद है। निश्चित रूप से इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए। वहीं, राजस्थान की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा राजस्थान में अनेकों बार उपचुनाव हुए हैं लेकिन 11 महीने की सरकार के कामों पर जनता भरोसा जताएगी और कोई इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी कि भारतीय जनता पार्टी सातों की सातों सीट जीतगी। बीजेपी को बड़ी सफलता मिलेगी।
#sdm #sdmslap #slapped #rajasthan #rajasthanelection #byelection #tonkthappad #thappadkand #rajasthannews #bjp #ians